जमशेदपुर-राज्य मे कानुन का राज्य चलेगा- सी एम

61
AD POST

जमशेदपुर।

लोहरदग्गा चुनाव में एन डी ए के प्रत्याशी की जीत तय है। झारखंड की जनता चाहती है राज्य कांग्रेस मुक्त हो ये बाते सुबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहर के सर्किट हाऊस में संवाददाता सम्मेलन मे कही। वे आचार संहिता के मामले मे पेशी के लिए जमशेदपुर आए थे । उन्होने कहा कि लोहरदग्गा चुनाव में कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा की इस बार चुनाव में कांग्रेस मुक्त झारखण्ड की जनता का संकल्प है लोहरदग्गा में ४० वर्षो तक कांग्रेस की सरकार थी लेकिन फिर भी लोहरदग्गा पिछड़ा है लोग यहां से पलायन कर रहे है। इस चुनाव में वहा की जनता कांग्रेस से हिसाब मांग रही है। जिसका जवाव कांग्रेस दे ।
कानुन का राज्य चलेगा।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार जिला प्रशासन के किसी भी कार्य पर हस्तक्षेप नही करती है।अब इस राज्य में कानुन का राज्य चलेगा। कानुन से बढकर कोई नही है,इसलिए कानुन को जो तोड़ेगा सरकार उसे छोड़ेगी।
टाटा –रांची सड़क की स्थिती होगी दुरस्त
राची से टाटा जर्जर सड़क के मामले पर उन्होंने कहा वर्षो से जो बिगड़ा हुआ है तुरंत स्तिथी को सुधारा नही जा सकता। लेकिन उसे सूधारने का प्रयास जारी है पहले ही विभाग के सचिव को मैंने निर्देश दे दिया है जिसमे ३७ करोड़ का टेंडर पास हो गया है। जिसका काम एक महीने में शुरू हो जाएगा। उन्होने कहा कि अगले साल तक लोगो को टाटा –रांची जाने मे डेढ़ घंटा का समय लगेगा।

चुनावी घोषणा पत्र को सरकार पांच वर्ष के अंदर पुरा करेगी सरकार
नितीश सरकार के द्वारा बिहार में पुर्ण शराब बंदी पर किये जाने के सवाल पर सी एम ने कहा कि उनका फैसला स्वागत योग्य़ है उन्होने अपने घोषणा पत्र के अनुसार काम कर रही । उसका अनुसरण हमारी सरकार क्यो करेगी। हा ये जरुर है कि आने वाले समय भाजपा ने विधानसभा चुनाव के वक्त घोषणा पत्र मे जो वादा किये थे। उसे पांच वर्षो के अंदर पुरा कर लिया जाएगा।

AD POST

86 बस्ती को मालिकाना हक मामले को राजनिती मुद्दा न बनाये लोग

८६ बस्ती के मामले पर पर उन्होंने कहा राजनितिक में जो कोई ८६ बस्ती को मुद्दा बना रहे है वह भूल जाते है की वह भी कभी सत्ता में थे मैंने तो इस मुद्दे को मुकाम तक ला दिया है इसे पक्रिया में है इसे अब टाटा को ही पहल करने की जरूरत है .उन्होने कहा कि इस मामले मे जब रिर्पोट सरकार के पास आएगी 36 दिन के अंदर सरकार इस मामले मे निर्णय लेगी।

शहर मे खुलेगा प्रोफेशल कॉलेज
झारखण्ड के मुख्यमंत्री बनने के बाद विकास की चर्चा करते हुए जमशेदपुर पर कहा की शहर में प्रोफेशनल कालेज के लिए उपायुक्त को आदेश दे दिया गया है उन्हे कहा गया है कि ५ एकड जमीन देखे जहा प्रोफेशनल कालेज खोला जा सके। ताकि यहा के बच्चे को अच्छी नौकरी मिले ।
उन्होने कहा शहर में अस्पताल की कमी है लेकिन इतने दिनों में जो बिगड़ी स्तिथी है उसे तुरंत तो सुधारा नही जा सकता । मेरी कोशिश है की इसमें सुधार लाया जाए इसके लिए सिर्फ अस्पताल ही नही खोला जाए बल्की उसमे हर इंसान की बहाली की जरुरत तब जा कर लोगो को इसकी सुबिधा प्राप्त हो सकती ।
जुबली पार्क के मामले मे जिला प्रशासन का निर्णय सही होगा
जुबली पार्क को रात को 8 बजे के बंद किये जाने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ने जो निर्णय लिया होगा वह शहर के हित के लिए लिया गया निर्णय है। मै जिला प्रशासन के काम मे दखल अंदाजी नही करता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More