जमशेदपुर: लोयोला बी एड कॉलेज में सोमवार को महिला स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया गया. इसका उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्रिंसिपल फादर टोनी राज एसजे ने कहा कि हम आधुनिकता के रंग में रंग कर जंक फूड का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं. इससे हमारी भूख तो मिटती है पर शरीर को पर्याप्त मात्रा मैं ऊर्जा नहीं मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाती है.
बतौर रिसोर्स पर्सन मर्सी अस्पताल की सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनीता केरकेट्टा मैं बच्ची के जन्म से लेकर बुजुर्ग तक होने तक शारीरिक अवस्था एवं हार्मोन में होने वाले परिवर्तन की जानकारी स्लाइड एवं पावर पॉइंट के माध्यम से दी. उन्होंने बालपन, किशोरावस्था युवावस्था, हेमोग्लोबिन की कमी, गर्भधारण, एव मेनोपॉज पर विशेष प्रकाश डालते हुए छात्राओं से संतुलित भोजन, शारीरिक स्वच्छता एवं सफाई तथा परिधान पर खास ध्यान देने को कहा उन्होंने छात्राओं से खुले में एवं ठेले में बिकने वाली खाद्य सामग्री से पूरी तरह परहेज बरतने का भी आग्रह किया. वहीं उन्होंने हार्मोन एवं परिवर्तन से होने वाली परेशानियों से बचने के लिए चिकित्सक से रूटीन जांच कराने पर भी जोर दिया. इस मौके पर बीएड कॉलेज की फैकल्टी आदि भी उपस्थित रहे
Comments are closed.