जमशेदपुर।
सीएनटीएसपीटी संशोधन विधेयक जनता के हित में लौटाया, सरकार को बैकफुट पर लाने के लिए नहीं.सरकार से रायशुमारी करके ही विधेयक को लौटाया. ये कहना है झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू का. वे आज अपने पैतृक निवास उड़ीसा के रायरंगपुर जाने के क्रम में कुछ देर के लिए जमशेदपुर सर्किट हाउस पहुंची थीं, जहां उन्होंने मीडिया से ये बातें कही. उन्होंने बताया कि सीएनटी संशोधन के खिलाफ लगभग 200 ज्ञापन आए थे जिसमें संशोधन नहीं करने की गुजारिश की गई थी.इसलिए जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए उन्होंने ये विधेयक लौटाया.राज्यपाल रांची से लगभग सवा दस बजे सडक मार्ग से रवाना हुई थीं और जमशेदपुर लगभग एक बजे पहुंची जहां सर्किट हाउस में पैंतालीस मिनट रूकने के बाद वे उड़ीसा के रायरंगपुर रवाना हो गईं.
Comments are closed.