जमशेदपुर।
समाजिक संस्था ‘लोक समर्पण’ ने सोमवार को बिरसा मुंडा टाउन हॉल, सिदगोड़ा में बड़े धूम-धाम के साथ अपनी स्थापना की पहली वर्षगांठ मनायी। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये, संस्था का वार्षिकांक विमोचित किया गया, ‘लोक समर्पण’ के सदस्यों को सम्मानित किया गया तथा मेधावी विद्यार्थियों के बीच पुस्कारों का वितरण किया गया।
समारोह के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रशांत आनंद, सिटी एसपी, पूर्वी सिंहभूम ने विशिष्ट अतिथि श्री प्रभात कुमार, एसडीओ, श्री एस ए अहमद, डीएफओ, पूर्वी सिंहभूम, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री बेली बोधनवाला, श्री ललित दास और उनकी माता श्रीमती रुक्मिणी देवी के साथ दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया, जबकि दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अमित कुमार, उपयुक्त, पूर्वी सिंहभूम ने किया।
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि ’’लोक समर्पण’ मुख्यमंत्री की सोच की प्रस्तावना है।’’ उन्होंने श्री ललित दास के नेतृत्व में ‘लोक समर्पण’ की युवा टीम का समाजसेवा के प्रति अतुलनीय समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन से एक कदम आगे बढ़ कर गरीबों की सेवा कर रहे हैं, जो एक अद्भुत जज्बा है। जहां आज के अधिकांश युवा फेसबुक में अपनी प्रतिक्रिया मात्र देकर अपने दायित्वों की इतिश्री समझ लेते हैं, वहीं ‘लोक समर्पण’ की टीम इस तकनीकी जाल से बाहर निकाल कर जमीन से जुड़ कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने लोक समर्पण को समाजसेवा में उत्कृष्टता प्राप्त करने की शुभकमना दी।
श्री प्रशांत आनंद ने कहा, ‘‘लोक समर्पण धरातल से जुड़ी संस्था है और श्री ललित दास के नेतृत्व में अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। इन्होंने एक साल की कम अवधि में ऐसे लोगों के बीच काम किया, जिन्हें सचमुच मदद की जरूरत थी। अभी यह शुरुआत है और मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह बुलंदियों को छुयेगी व अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायेगी।’’
श्री एस ए अहमद, श्री प्रभात कुमार और श्री बेली बोधनवाला ने भी अपने संबोधन में लोक समर्पण को पहली वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि समाज सेवा से लोगों के साथ जुड़ाव का एक रिश्ता बनता है और उन्हें लगता है कि उनकी देखभाल करने वाला भी समाज में मौजूद है। उन्होंने लोक समर्पण के कार्यों की सराहना की और भविष्य के लिए उनकी सफलता की कामना की।
श्री ललित दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बचपन में ही पिता से उन्हें जन सेवा की प्रेरणा मिली। उन्होंने भावुक होकर बताया कि आज सुबह ही उनका फोन आया और उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं…….आगे बढ़ते रहो। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले जब उन्होंने संस्था की नींव रखी थी, तब लोगों के प्रश्नों से काफी सशंकित थे। लेकिन मन में विश्वास था और आगे बढ़ते गये और आज एक उल्लेखनीय पड़ाव पार कर लिया। ‘लोक समर्पण’ की सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, पूरे परिवार और जनता को दिया तथा सभी से सहयोग व स्नेह की कामना की। उन्होंने कहा कि उनके आर्शीवाद से वे सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम जारी रखेंगे।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री ललित दास ने अपनी माता का पैर छूकर आर्शीवाद लिया। माता रुक्मिणी देवी ने उन्हें इसी तरह नेक कार्य में आगे बढ़ते रहने का आर्शीवाद दिया। इसके बाद ‘लोक समर्पण’ की एक वर्ष की यात्र पर एक डॉक्युमेंट्री दिखायी गयी। तत्पश्चात, अतिथियों ने केक काटा और संस्था के पहले वार्षिकांक का विमोचन किया।
श्री ललित दास ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर तथा मुख्यमंत्री के आप्त सचिव श्री मणींद्र चौधरी, श्री जयराम तथा संस्था अन्य सदस्यों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। श्रीमती रुक्मिणी देवी ने कार्यक्रम की संचालिका डॉ. कल्याणी कबीर को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजकीयकृत हरिजन उच्च विद्यालय, भालुबासा, आदिवासी उच्च विद्यालय, सीतारामडेरा, पिपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय, बाराद्वारी, हिंदुस्तान मित्र मंडल, गोलमुरी तथा टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय, सिदगोड़ा के 10वीं कक्षा के 25 आर्थिक रूप से कमजोर किंतु मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5-5 हजार रुपये प्रदान करने का प्रमाणपत्र दिया गया।
उद्घाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक सत्र में विभिन्न लोक नृत्य और नृत्य नाटिका प्रस्तुत किये गये। नृत्य नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान आदि का संदेश दिया गया। अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक समर्पण के सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अर्नव कुमार, संजीव नायक, देव कुमार, प्रदीप दुबे, दीपक सिंह, रीतेश दत्ता, ज्ञान सिंह, गोलू अग्रवाल, सन्नी संघी, लक्ष्मी खीरवाल आदि ने अहम भूमिका निभायी।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री श्री गुंजन यादव ने दिया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रामबाबू तिवारी, खेमलाल चौधरी, डीएसपी के. एन. मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, सिटी डीएसपी अनुपम सिंह, मिथिलेश यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, संजीव सिंह, रमेश नाग, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, भरत सिंह, रुबी झा, मंटू बनर्जी, टुनटुन सिंह, सुशांत पांडा, अखिलेश चौधरी इत्यादि समेत समारोह में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और स्कूली बच्चे मौजूद थे।
Comments are closed.