जमशेदपुर-लोक समर्पण ने सीतारामडेरा में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का जन्मदिन मनाया और अन्नप्रासन्न कराया
जमशेदपुर।
शनिवार को जन कल्याणकारी संस्था ‘लोक समर्पण’ के अध्यक्ष ललित दास ने अपनी संस्था की ओर से बाल विकास परियोजना, जमशेदपुर सदर के सीतारामडेरा-2 आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग, स्कूल-पूर्व शिक्षा सामग्रियों का वितरण किया।
कार्यक्रम स्थल पर सीडीपीओ श्रीमती दुर्गेश नंदिनी ने ललित दास को पुष्प-गुच्छ देकर और केंद्र की सेविकाओं व महिलाओं ने स्वागत गान के साथ उनका अभिनंदन किया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में श्री दास ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र समुदाय के सबसे करीब होता है, जो सबसे निचले स्तर के गर्भवती माताओं और शिशुओं के पोषण, टीकाकरण से लेकर प्री-स्कूलिंग तक सरकारी सेवाएं पहुंचाता है। इस प्रकार यह एक स्वस्थ समाज की बुनियाद रखता है। पूर्वी सिंहभूम के सभी आंगनबाड़ी केंद्र अच्छा काम कर रहे हैं, जो राज्य के पोषण, बाल विकास एवं महिला सशक्तीकरण आंकड़ों में परिलक्षित होता है। पूरे राज्य में पूर्वी सिंहभूम जिला पोषण के मामले में अव्वल है, जिसमें इस विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है। लोक समर्पण के माध्यम से हमारा भी यह प्रयास रहता है कि हम समाज के गरीब एवं वंचित वर्ग को विभिन्न प्रकार की सेवाएं दें। लोक समर्पण किशोरियों की शिक्षा के प्रोत्साहन और महिला सशक्तीकरण के प्रति कटिबद्ध है। इसी कड़ी में हम आज नौनीहालों के बीच खुशियां बांटने के लिए यहां उपस्थित हैं। हम आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का जन्म दिन और अन्नप्रासन्न मना रहे हैं और हमारे लिए यह आत्मिक खुशी का दिन है। श्रीमती दुर्गेश नंदिनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक समर्पण के जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की और कहा कि श्री ललित दास के नेतृत्व में संस्था ने कम समय में काफी काम किया है और अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायी है। हमारा परस्पर सहयोग आगे भी जारी रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान ललित दास ने संस्था की ओर से 6 माह के 20 बच्चों का अन्नप्रासन्न कराया और 60 बच्चों के बीच सामग्रियों एवं उपहारों का वितरण किया। इसके अलावा, 50 बच्चों को स्कूल ड्रेस और स्कूल बैग आदि प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने सदर सीडीपीओ द्वारा पूर्व में आयोजित बेबी शो के 10 विजेता शिशुओं को भी पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ सदर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज कुमार, सचिव, लोक समर्पण समेत ज्ञान सिंह चौहान, दीपक सिंह, अभिषेक अग्रवाल, रितेश दत्ता, प्रदीप कुमार दुबे, अंकित अग्रवाल, सुभाष मुखी, सुमित कुमार, अमित अग्रवाल, रुपेश साहू आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.