लोक समर्पण’ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिया
जमशेदपुर।सोमवार को जन-कल्याणकारी संस्था ‘लोक समर्पण’ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के अध्यक्ष ललित दास की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में लोक समर्पण परिवार के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर श्री ललित दास ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सादगी, मानवता के प्रति प्रेम और संवेदना के अद्वितीय मिश्रण थे। वे हमारे और देश के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
इस मौके पर श्री ललित दास ने घोषणा की कि ‘लोक समर्पण’ बारीडीह में गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा एवं दवाइयां उपलब्ध कराने की योजना बनायी है। इस संबंध में विस्तृत विवरण जल्द ही प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा, 21 अगस्त मंगलवार को लोक समर्पण की द्वितीय वर्षगांठ पर बाल विहार, सोनारी में बच्चों को भोजन करा कर सादगीपूर्ण तरीके से संस्था का स्थापना दिवस मनाया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज कुमार (सचिव, लोक समर्पण), दीपक सिंह, ज्ञान सिंह, बन्नी, गोल्डी, गोलू, मोनू, टुनटुन सिंह, संदेश चौधरी,सन्नी संघी, सुभाष मुखी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.