बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने कराया नामांकन
जमशेदपुर। बच्चों में जागरुकता का प्रसार करने के लिए शहर की सामाजिक संस्था ‘लोक समर्पण’ 3 जून रविवार को शहर के विभिन्न स्कूली बच्चों के लिए पर्यावरण के विभिन्न विषयां पर ‘सिट ऐंड ड्रॉ’ प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से ग्रेजुएट कॉलेज, साकची में होगी। इसमें केजी से लेकर ग्यारहवीं या इससे ऊपर के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए भरा हुआ पंजीकरण फॉर्म 2 जून को अपराह्न 9 बजे तक फॉर्म में दिये गये पते पर जमा करना है। हर आयु वर्ग के लिए पर्यावरण से संबंधित अलग-अलग विषय दिये गये हैं। प्रतिभागी बच्चों को प्रातः 8 बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है। पूरी तरह से निःशुल्क यह प्रतियोगिता डेढ़ घंटे की होगी और प्रतियोगिता के विजेताओं को ‘लोक समर्पण’ द्वारा 5 जून को पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। झारखंड लोक कला एवं संस्कृति विकास परिषद के अध्यक्ष श्री प्रशांत बनर्जी के नेतृत्व में 6 जजों की एक टीम बच्चों की कलाकृतियों का मूल्यांकन करेंगे।
Comments are closed.