साकची गोलचक्कर पर बांटा हेलमेट
जमशेदपुर । शहर की लोकप्रिय सामाजिक संस्था ’लोक समर्पण‘ के अध्यक्ष श्री ललित दास के नेतृत्व में 17 जनवरी को साकची गोलचक्कर के पास शहर के लोगों के बीच सडक सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम को यातायात पुलिस उपाधीक्षक श्री विवेकानंद ठाकुर सहित उनकी टीम का सकारात्मक सहयोग मिला।
इस दौरान ’लोक समर्पण‘ के सदस्यों द्वारा बिना हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे लोगों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को कहा गया तथा इन्हें गुलाब का फूल, सुरक्षा के संबंधित पर्चियां एवं निःशुल्क हेलमेट प्रदान किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने राहगीरों को हैंडबिल प्रदान कर यातायात की नियमों की जानकारी दी। संस्था के कई सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर स्लोगन के माध्यम से लोगों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे। बच्चों से कहा गया कि वे अपने परिजनों को वगैर हेलमेट के मोटर साइकिल न चलाने दें।
इस जागरूकता अभियान में ’लोक समर्पण‘ के अध्यक्ष श्री ललित दास के साथ मुख्य रूप से सचिव नीरज कुमार, ज्ञान सिंह, रूपेश साहू, दीपक सिंह, प्रदीप, सोनू, अभिषेक अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, सुभाष मुखी, राकेश मुखी, सन्नी संघी समेत कई अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Next Post
Comments are closed.