जमशेदपुर-लोक समर्पण‘ का पर्यावरण जागरूकता समारोह प्रारंभ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 157 विद्यार्थियों ने लिया भाग
जमशेदपुर । शहर के नौनिहालों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था ’लोक समर्पण‘ के तत्वावधान में रविवार को ग्रेजुएट स्कूल (कॉलेज फॉर वुमेन) के प्रांगण में ’पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन‘ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विषय पर्यावरण से संबंधित थे। शहर के विभिन्न विद्यालयों से कुल 157 छात्र-छात्राओं ने इस ’पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन‘ में शिरकत किया। समूह ए में कक्षा 3 और 4 के बच्चों के लिए ’पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन‘ का विषय ’सूर्योदय/सूर्यास्त‘ था. समूह बी में कक्षा 5 और 6 के छात्रों ने प्रकृति की सुंदरता विषय पर चित्रांकन किया।
भारत गांवों का देश है और गांव प्रकृति की गोद में बसते हैं। इस अवधारणा के मद्देनजर समूह सी, कक्षा 7, 8 के ’पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन‘ का विषय था- ’ग्राम्य जीवन‘। प्रतियोगिता का पुरस्कार कल, सोमवार को समापन समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस समापन समारोह की मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती होंगी।
पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए कल 5 जून 2017 को संस्था द्वारा पर्यावरण जागरूकता मार्च और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। ’पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन‘ के सफल आयोजन के पीछे संस्था के अध्यक्ष श्री ललित दास और सचिव नीरज कुमार के मार्गनिर्देशन की महती भूमिका रही। कार्यक्रम समन्वयका डॉ कल्याणी कबीर थीं।
’पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन‘ के निर्णायक मंडल में शामिल थे- श्री तमाल सेनगुप्ता (एकेडेमी ऑफ फाइन आर्ट्स, कोलकाता से डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स), श्री सौरव पात्रा (रवींद्र भवन से डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स), श्री शिवलाल महतो (बंग संगीत परिषद, ��
Comments are closed.