जमशेदपुर ।
लोक समर्पण‘ के तत्वावधान में चल रहे पर्यावरण जागरूकता समारोह के दूसरे दिन सोमवार को सुबह 6.30 बजे पर्यावरण जागरूकता मार्च से प्रारंभ होगा तथा समापन कार्यक्रम से समारोह संपन्न होगा।
पर्यावरण जागरूकता मार्च दुर्गापूजा मैदान एग्रिको से ’लोक समर्पण‘ के अध्यक्ष श्री ललित दास के नेतृत्व में प्रारंभ होगा तथा सिदगोडा स्थित जैप 6 परिसर में पहुंचेगा। इसके बाद 8.30 बजे जैप 6 परिसर, सूर्य मंदिर परिसर एवं बिरसा मुंडा टाउन हॉल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम होगा। पर्यावरण जागरूकता समारोह का समापन समारोह (पुरस्कार वितरण समारोह) प्रातः 9.30 बजे जैप 6 परिसर सिदगोडा में होगा।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती होगी। इस कार्यक्रम में जैप 6 समादेष्टा श्रीमती संगीता कुमारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर रविवार को द ग्रेजुएट स्कूल (कॉलेज फॉर वीमेन), साकची, जमशेदपुर में आयोजित पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। शहर में पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को इस अवसर पर सम्मानित
Comments are closed.