जमशेदपुर – जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को आयोजित लोक अदालत में कुल 101वादों का निपटारा किया गया। जिसमें जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में 85 वाद तथा घाटशिला अनुमंडल न्यायालय के 16 मामले शामिल है. वादों के निपटारे से कूल 225600 रुपए की प्राप्ति हुई. वादों के निष्पादन के लिए न्यायिक एवं गैर न्यायिक पदाधिकारियों की सात बेंच गठित की गई थी. सबस् जेयादा बेंच नंबर सात में 61 मामले निष्पादित हुए. जिनमें सीआरपीसी की धारा 107, 144, 145 एवं पुलिस केस से जुड़े मामले शामिल हैं. जबकि बेंच नंबर दो ेमं 17 मामले, बेंच नंबर चार में सात मामले निष्पादित किए गए. अन्य वेंच में मामलें सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे.
Comments are closed.