जमशेदपुर। लोको रिक्रेएशन क्लब और एसीसी लिमिटेड जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को लोको स्थित क्लब परिसर में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 127 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रैफ बटालियन की टूआईसी सीमा टालिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीसी लिमिटेड जमशेदपुर के डिप्टी मैनेजर मो.शाकिब आलम, जिला परिषद व भाजपा नेता राजकुमार सिंह और समाजसेवी अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सीमा टालिया ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन करते हुए रक्तदाताओं का हैसला बढ़ाया।
इस मौके पर सभी अतिथियों ने रक्तदान को महादान बताते हुए आगे कहा कि रक्तदान करने से खून की कमी नहीं होती, बढ़ती हैं और दूसरों की जान बचाने में भी काम आती हैं। इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव बी केशव राव मे बताया कि लोको रिक्रेएशन क्लब की तरफ से पिछले 7 साल से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और सबके सहयोग से हस बार रक्तदाताओं की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। इस शिविर को सफल बनाने में सीएच दिलेश्वर राव, डी रामा राव, सीएच विनोद कुमार, तुंशात साहू, गोपाल राव, ईश्वर राव, सुंशातों आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.