जमशेदपुर।जमशेदपुर लोकल टेलर आँनर एशोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल संरक्षक डाँ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में जमशेदपुर के उपश्रमायुक्त से मिलकर ट्रैलर मालिकों को हो रही समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया।मांग पत्र के माध्यम से यह मांग की गई कि टाटा स्टील के 13 वेण्डर जो टाटा स्टील से रायसन, ब्लुस्कोप,सीआरएम बारा,ट्यूब कम्पनी में माल की ढूलाई कराते हैं वो अब लोकल ट्रैलर मालिकों के साथ सुनियोजित ढंग से अन्याय करने पर उतारू हो गए हैं।उन्हें श्रमकानून कि धज्जीया उडाने मे लगे हैं।वे टाटा स्टील से मिलने वाले रेट को भी ट्रैलर मालिकों को नहीं दे रहे हैं।जिसके परिणाम स्वरूप सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी दर के हिसाब से भी ट्रैलर के ड्राइवर और खलासी का वेतन नहीं किया जा रहा है। इनके साजिश के फलस्वरूप जमशेदपुर के सैकड़ों ट्रैलर आँनर जो लोकल मे गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं वो बेरोजगार हो जायेंगे।और सडकों पर आ जायेंगे।यदि अब भी हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम सभी अपने वाहनों के साथ सडकों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।।
Comments are closed.