
जमशेदपुर । सामाजिक संस्था ’लोक समर्पण‘ के अध्य्ाक्ष श्री ललित दास के नेतृत्व में शहर में पड रही कडाके की ठंड से बचाव के लिए शुक्रवार को नाव घाट, भोजपुर काॅलोनी (वैशालीनगर), बारीडीह बस्ती में 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किय्ाा गय्ाा।
इस अवसर पर आय्ाोजित कायर््ाक्रम को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही असली मानवता की सेवा है एवं हर किसी को समाज के गरीब एवं जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।
इस कंबल वितरण कायर््ाक्रम में ’लोक समर्पण‘ के सचिव नीरज कुमार, ज्ञान सिंह चौहान, रूपेश कुमार, दीपक कुमार सिंह के अलावा भाजपा बारीडीह मंडल के अध्य्ाक्ष श्रीमती रूबी झ्ाा, अखिलेश चौधरी, कुमार संदेश, रवि झ्ाा, अमित श्रीवास्तव, राकेश सिंह, रीता शर्मा समेत कई अन्य्ा लोग उपस्थित थे।