जमशेदपुर ।
सामाजिक संस्था इंडिया पीस फाउन्डेशन की और से देश के प्रधानमंत्री के नाम जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे यह मांग की गई है की बर्मा में रोहिंगया मुसलमानों पर हो रहे कत्लेआम पर भारत सरकार हस्तक्षेप करे एवं इसे रोकने का प्रयास करें।.
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बताया की हिंदुस्तान का यह इतिहास रहा है की वो हमेशा अपने पास के मुल्कों में हो रहे गलत कार्यों पर रोक लगाता है। इस बार पडोसी देश मायान्मंर तथा बर्मा में खुले आम क़त्ल किये जा रहें हैं, और इसे देखने वाला कोई नहीं है। इन्होने मांग पत्र के माध्यम से यह मांग की है की भारत सरकार खुद इस मामले में हस्तक्षेप करे और इसपर रोक लगाने का प्रयास करें साथ ही स बर्मा से जो सामान भारत आते हैं उसपर भी रोक लगाये।
Comments are closed.