गम्हरिया
—–
विस्थापित-प्रभावित परिवार युवाओं को नौकरी देने समेत अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड के महुलडीह गाँव स्थित यूसिल कंपनी गेट को जाम कर धरना-प्रदर्शन किया। बजरंग दल विस्थापित-प्रभावित समिति के बैनर तले आयोजित इस धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष सह ईटागढ़ पंचायत के मुखिया रवीन्द्र सरदार टाईगर तथा डूंडरा पंचायत की मुखिया सुशीला सिंह सरदार ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान ग्रामीणों ने करीब सात घंटे तक कंपनी गेट को जाम रख उत्पादन कार्य ठप्प रखा। गेट जाम की सूचना पाकर गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिशंकर बारिक, थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा, आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिं,ि कान्ड्रा थाना प्रभारी रवीश कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी वीरेन्द्र पासवान तथा चांडिल थाना प्रभारी आदिकांत महतो सदलबल उक्त स्थल पर पहुँचे और आन्दोलनरत ग्रामीणों को काफी समझाया। बाद में बीडीओ के पहल पर कंपनी परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई जो बेनतीजा रहा। वार्ता के दौरान प्रबंधन द्वारा सिर्फ उक्त विस्थापित-प्रभावित समिति को मान्यता दिए जाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही, ग्रामीणों की मांगों पर आगामी 27 जुलाई को एसडीओ की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता करने का निर्णय लिया गया। वार्ता के बाद ग्रामीणों द्वारा उपरोक्त निर्धारित तिथि तक आंदोलन वापस लेने की घोषणा की गई। इस मौके पर दिलीप गोप, जयदेव प्रधान, पुष्टि गोप, नरेन्द्र नाथ महतो, राजेश गोप, हरेकृष्ण कालिंदी, परमेश्वर सरदार, राम बेहरा, संदीप गोप, अजय प्रधान, संजय प्रधान, तरुण महतो, मनोहर प्रधान, अभिमन्यू प्रधान, जतीन्द्र नाथ महतो, नरेन दास, शेख दिलावर समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.