जमशेदपुर।
नक्सलियों ने लाल झंडा लगाकर करीब एक घँटे तक ट्रेनों का आवागमन रोक दिया। टाटानगर आ रही मुंबई मेल और कोरापुट-हावड़ा सम्बलेशरी एक्सप्रेस मनोहरपुर स्टेशन पर खड़ी है। घटना बुधवार रात बारह बजे बाद मनोहरपुर के पास की है। रेल लाइन पर बम की आशंका पर ही यात्री ट्रेनें रोकी गई है। ट्रेनों को रोकने की सुचना से चक्रधरपुर मंडल से मार्ग के सभी स्टेशनों पर आया है। एक मालगाड़ी को मौके पर भेजने की तैयारी है। लेकिन लाइन पर बम है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हुआ है। झंडा नहीं हटने तक दोनों ट्रेनें वहीं खड़ी रहेगी।
वहीं रात की कई ट्रेनों को टाटानगर में भी रोका जा सकता है। नक्सलियों ने एक दिवसीय झारखंड बिहार बंद का आह्वान किया था। लंबे समय बाद हावड़ा मुम्बई रेलमार्ग में ट्रेनें को झड़ा गाड़कर रोकने की घटना हुई है।
Comments are closed.