जमशेदपुर।
राज खरसांवा रेल पुलिस ने भटके हुए तीन बच्चे को उनके परिवार को सौप दिया है तीनों बच्चे टाटा बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन में पाए गए इस संदर्भ में राजखरसावा रेल थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि टाटा बिलासपुर पैसेंजर इसमें तीन छोटे बच्चे संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे गए। उसके बाद तीनों बच्चों को ट्रेन से उतार लिया गया पूछताछ में तीनों बच्चों ने बताया कि वह घर से भागे हुए हैं पुलिस को बच्चों ने अपना नाम रमेश बिरहोर राजेश बिरहोर और सुभाष बिरहोर बताया रमेश और राजेश दोनों सगे भाई हैं इनके पिता का नाम रंगा बिरहोर है जबकि सुभाष बिरहोर राजू बिरहोर का पुत्र है तीनों कुचाई थाना क्षेत्र के जोरा सरजम के रहने वाले है।तीनो बच्चो को परिवार वालो को बुलाकर सौप दिया गया है।
Comments are closed.