जमशेदपुर।
रेलवे ने दीपावली के एक दिन पूर्व रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारियो को तोहफा दिया है।कम से कम एक साल पहले रेलवे से रिर्टायड हुए कर्मचारियो एक बार फिर रेलवे में काम करने का मौका मिल सकता है।लेकिन ये मौका सिर्फ सेफ्टी विभाग से संबंधित कर्मचारियो को मिलने जा रहा है। इसको लेकर रेलवे मंत्रालय मे सभी जी एम को पत्र जारी कर निर्देश जारी कर दिया गया है।
रेल मंत्रालय के द्वारा 16 अक्टुबर को जारी पंत्र पत्रांक सख्या 150/2017 के मुताबिक रेलवे वैसे रिटार्यड रेल कर्मचारी जिनकी उम्र 62 साल नही हुई है। उनकों एक बार फिर काम करने का मौका मिल सकता है। इसके लिए उस रेल कर्मचारी का मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र देना होगा।लेकिन यह लाभ रेलवे के द्वारा सिर्फ वैसे कर्मचारी को मिलेगा जो रेलवे के सेफ्टी से सबंधित विभाग से रिटार्यड हुए हो। हालाकि इस पर अंतिम निर्णय डी आऱ एम को लेना है।क्योकि उन्हे रेलवे मे सेफ्टी को लेकर कहीं उन्हे कर्मचारी की आवश्यकता होगी। तो बहाली कर सकते है। उन रिटार्यड कर्मचारियो को मिल रहे पेंशन के बराबर काम के बदले वेतन दिया जाएगा।और उनकी नियुक्ती आर आऱ बी के आधार पर ही होगी। लेकिन रेलवे के द्वारा इसके अलावे कोई अतिरीक्त लाभ नही दिया जाएगा। वही रेलवे ने इस योजना के साथ अंतिम तिथी भी जारी करदी है। रेलवे का यह योजना 14 सितबंर 2018 तक ही समित रहेगा।
Comments are closed.