जमशेदपुर,।
दक्षिण-पूर्व रेलवे अपने जोन के स्टेशन और ट्रेनों में खानपान सामग्री के मूल्य के जारी कर दिया। जारी मुल्य के अनुसार स्टेशन पर मिलने वाली खान- पान वस्तुओं मे मुल्य ट्रेनो मे उसी खान- पान वस्तुओ के मुल्य में मात्र पांच रुपये का अंतर है। वही रेलवे ने इसकी जानकारी अधिक से अधिक यात्रियो तक पहुंचे इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने सोशल साईट का सहार ले रहा है। यात्रियों की जानकारी के लिए नई सूची शनिवार को दक्षिण-पूर्व जोन के फेसबुक पर अपलोड किया। यही नही खान –पान सबंधी कोई शिकायत होने पर यात्रियो के लिए टॉल फ्री नबंर 1800111321 जारी किया गया हैं।
रेलवे द्वारा जारी खान –पान की रेट
मानक पदार्थो के नाम स्टेशन पर मूल्य ट्रेनो मे मूल्य
1.डिस्पोजेबल कप मे चाय (150 एम एल)— 5.00 5.00
- डिस्पोजेबल कप मे टी बैग के साथ चाय(150 एम एल)—7.00 7.00
- चाय कप में (285 एम एल)—————–– 10.00 10.00
- (डिस्पोजेबल कप मे कॉफी(150 एम एल)— 7.00 7.00
5.कॉफी (285 एम एल) 15.00 15.00
- पानी(ठंण्डा 1000 एम एल) रेल नीर 15.00 15.00
- मानक अनुरुप शकाहारी नास्ता -25.00 30.00
8.मानक अनुरुप मांसाहारी नास्ता 30.00 35.00
9.मानक अनुरुप शाकाहारी कैसरोल भोजन 45.00 50.00
10.मानक अनुरुप आमिष मांसाहारी कैसरोल भोजन 50.00 55.00
11 जनता मील या इकोऩॉमी मिल , या जनता खाना(गुणवक्ता सम्पन्न)—15.00 20.00
मेनू व रेटचार्ट जरूरी
मेनू व रेटचार्ट जरूरी
खानपान योजना में पेंट्रीकार वेंडर के पास खाद्धय सामग्री की मेनू एवं रेटचार्ट होना जरूरी है। अधिकारियों की जांच में न मिलने पर पेंट्रीकार के ठेकेदार पर कार्रवाई होगी। स्टेशन के स्टॉलों पर पहले से सामानों की सूची के अनुसार मूल्य दर्ज है।
गौरतलब है कि रेलो मे सफर के दौरान यात्रियो से ट्रेनो मे चलने वाले हॉकरो के द्वारा खाने पीने के वस्तुओ के लिए मनमाने ढंग से पैसा वसुला जाता था। यात्रियो के द्वारा चाहकर भी उन हॉकरो का विरोध नही कर पाते थे और मनमाने पैसे हॉकरो के देते थे। इस सदर्भ मे रेलवे को यात्रियो के द्वारा कई बार लिखीत शिकायत भी किया गया है ।इस कारण रेलवे ने कडे कदम उठाया है। इस मामले को लेकर रेलवे ने सारे स्टेशनो पर दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
Comments are closed.