जमशेदपुर ।
टाटानगर से झारग्राम स्टेशन के बीच रेलवे थर्ड लाइन का निर्माण कार्य मई से होगा। हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ढुलाई की क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे रेलवे थर्ड लाइन बिछा रहा है। चक्रधरपुर रेल मंडल में मनोहपुर से राज-खरसावां के बीच कई स्टेशनों पर थर्ड लाइन बिछ चुका है। टाटानगर व झारग्राम के बाद आदित्यपुर व गम्हरिया यार्ड के लिए थर्ड लाइन बिछेगी।
यात्री ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड- रेलवे में थर्ड लाइन बिछने से हावड़ा-मुंबई मार्ग पर यात्री ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। मालगाड़ियों की आवाजाही बढ़ने पर भी यात्री ट्रेनें लाइन जाम में नहीं फंसेगी।