जमशेदपुर। जाने माने समाजसेवी स्व. धनश्याम दास जी खेमका के पुण्य स्मृति में लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ के संयोजन में रेड क्रॉस के 509वें नेत्र शिविर का शुभारंभ यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियों के जांच के साथ हुआ, जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 62 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की तथा 24 नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया। लॉयन पुरुषोत्तम खेमका के द्वारा अपने पिता स्व. घनश्याम दास जी खेमका के पुण्य स्मृति में आयोजित हुए नेत्र शिविर में कल इन चुन लिये गये नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। आज नेत्र जांच के अवसर पर लॉयन्स के पूर्व जिलापाल सुदिप्तो मुखर्जी, लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ के पूर्व अध्यक्ष शरणजीत कौर, अरुप घोष, टी.एस. विश्वास, पुरुषोत्तम खेमका मुख्य रूप से उपस्थित थें। सभी का स्वागत रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल तथा समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह ने किया।
