जमशेदपुर।
मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित सुमन होटल के पास बाईक सवार अपराधियो ने एक व्यक्ति के स्कूटर से अस्सी हजार रुपए के लूट कर फऱार हो गए। वही भुक्त भोगी के द्वारा उलीडीह थाना में इस सबंध मे उलीडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया।
बताया जाता है कि मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले पोस्टऑफीस के रोड मे रहने वाले बिजली विभाग से कैशियर के पद से रिटार्यड विनोद कुमार सिंह किसी रिश्तेदार के यहां अस्सी हजार रुपए भेजने के लिए सुमन होटल के पास स्टेट बैक ऑफ इण्डिया बैक गए थे। लेकिन किसी कारण वश वह पैसा जमा कराने मे असर्मथ रहे। इस बाद वे घर लौटने लगे। इसी बीच सुमन होटल के पास बाईक सवार लोगो ने बाईक के डिक्की मे रखे अस्सी हजार रुपए को निकाल कर भाग गए।
इस सबंध में उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि विनोद सिंह नाम के व्यक्ति से अस्सी हजार रुपए लुट का मामला थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.