रिक्शा चालको ने किया सङक जाम
जमशेदपुर।
बस स्टैण्ड के ठीकेदार के द्वारा रिक्शा चालको से स्टैण्ड में जाने के लिए 30 रुपया शुल्क लिये जाने को लेकर रिक्शा चालको ने उपायूक्त कार्यलय के समीप सङक जाम कर दिया।रिक्शा चालको की मांग थी कि बस स्टैण्ड के ठीकेदार के द्वारा जो राशी लिया जा रहा हैं वो काफी अधिक है उसे कम किया जाए.ताकि उनलोगो का जीवन यापन सही ढंग से चल सकें। हालाकि पुलिस के अश्वसान के बाद सङक जाम कर रहे रिक्शा चालक हट गए .बाद में इस मामले को लेकर उपायूक्त से मुलाकात की
गौरतलब है कि जिला प्रशासन के द्वारा बस स्टैण्ड की बंदोबस्ती कर दी गई है। तारकेश्वर तिवारी को इस बस स्टैण्ड का ठेका लिया गया है.और बस स्टैण्ड मे आने जाने वाले हर वाहन का शुल्क निर्धारित हैं।इसी क्रम में रिक्शा चालको के द्वारा बस स्टैण्ड में प्रवेश करने मे 30 रुपया शुल्क लिया जाता हैं।
वही रिक्शा चालको का कहना है कि शुल्क की राशी ली जाए लेकिन एक बार लिया जाए .ऐसा नही कि हर बार स्टैण्ड जाने पर शुल्क लिया जाए।
Comments are closed.