जमशेदपुर।
कदमा के रानीकुदर स्थित राजनगर द्वारा रामनवमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर साई मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व डीएसपी कन्हैया बतौर मुख्य अतिथी मौजू द रहे.वहीं कदमा थानेदार बिनोद कुमार,ट्रस्ट के संरक्षक पत्रकार प्रीतम सिहं भाटिया, महासचिव धर्मेंद्र प्रसाद,सलाहकार आशीष झा और विनोद राय बतौर सम्मानित अतिथी शामिल हुए.अखाड़ा समिति ने सभी को माला,पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया.
Comments are closed.