कालोनी की महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर सकारात्मक कार्य करें : संजय
जमशेदपुर।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज मानगो अक्षेस की तरफ से समता नगर में रात्रि चौपाल लगाई गयी। चौपाल में विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के समक्ष कालोनी के लगभग एक सैकड़ा लोगों ने बारी बारी से अपनी व्यक्तिगत तथा कालोनी की सामूहिक समस्याओं को रखा। ज्यादातर समस्याएं स्वच्छता से जुडी हुईं थी जिनके निस्तारण को लेकर सम्बंधित संवेदक और कर्मियों को मौके पर ही निदेश दिया गया। कालोनी की जागरूक महिलाओं को लेकर स्वयं सहायता समूहों का गठन करने के लिए आजीविका मिशन से जुड़े कर्मियों को निदेश दिया गया। संजय कुमार की इस पहल पर कालोनी की महिलाये उत्साहित दिखीं। संजय ने उन सभी महिलाओं से अपील की कि वे समूह बनाकर न केवल परिवार और समाज के लिए रचनात्मक कार्य करें बल्कि स्वरोजगार कर देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे। इस मौके पर समता नगर कालोनी के महिला पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Next Post
Comments are closed.