जमशेदपुर-राज्य सरकार ने 10 करोड़ का मुख्यमंत्री फेलोशिप शुरु की – मुख्यमंत्री

86
AD POST

जमशेदपुर।

राज्य सरकार वैसे गरीब बच्चो के लिए जो मेडीकल या इंजीनियरींग कम्पलिट करने के बाद पैसा के  अभाव में पढ नही पाते है वैसे गरीब बच्चो के लिए 10 करोड़ का मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना सरकार ने शुरु की है ताकि वे बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके । ये बाते जमशेदपुर के माईकल जान सभागार बिष्टुपुर में मारवाड़ी समाज के द्वारा आयोजित षष्टम प्रांतीय अधिवेशन 2017 में मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य ने कही । वे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल थे।  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 10 करोड़ का मुख्यमंत्री फेलोशिप शुरु किया है जो उच्च शिक्षा के लिए है वैसे बच्चे जो दूसरे राज्यों में पढ़ने जाते हैं और उनके पास पढ़ाई के लिए पैसो का अभाव है वैसे बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा।

AD POST

रघुवर दास ने प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा स्कूल एवं अस्पताल के लिए जमीन मांगे जाने के विषय पर कहा कि हमारे पास दुमका में अस्पताल बना हुआ है देवघर में रिंम्स अस्पताल बनने जा रहा है। उक्त दोनों के संचालन की जिम्मेवारी निभाने को मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने कहा कि  सुदूर क्षेत्रों तक शिक्षा ओर स्वास्थ्य पहुंचे इसके लिए आप बढ़ चढ़ कर काम करें सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि शिर्फ सरकार के द्वारा हर स्तर पर विकास नहीं हो सकता है, विकास जन भागीदारी और जनता के सहयोग से होती है। उन्होंने कहा कि कोल्हान क्षेत्र में कुछ ऐसा कार्य करें कि अन्य के लिए हम रोल मॉडल बन सकें और दुनियां को यह संदेश दे सकें कि यहां के हर घर का बच्चा स्कूल जाता है और उसका स्वास्थ्य अच्छा है। उन्होंने कुपोषण से हो रही मृत्यु के विषय में कहा कि  कम उम्र में लड़कियों की शादी कर दी जाती है जिससे उसका शारीरिक विकास नही हो पाता है। और माॅ बनती है तो कुपोषित बच्चों को जन्म देती है जिस कारण या तो बच्चे की मृत्यु हो जाती है या मां की, यह काफी दुख का विषय है। हमारी सरकार ने इसीलिए लड़कियों के विषय में अभियान चलाया है कि पहले पढ़ाई फिर विदाई। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज में जागरुकता लाने की आवश्यकता है जो केवल सरकार का काम नही है यह हम सभी की भी जिम्मेदारी है। हमें गर्भवती माताओं में जागरूकता लाना होगा कि किन किन चीजों में विटामिन की मात्रा अधिक पायी जाती है जिससे कि वे कुपोषण का शिकार ना हों। आज हम जो भी है वह इस समाज के बदौलत हैं इस लिए समाज को बदलने के लिए समाज के लोगों को ही आगे आना होगा। मारवाड़ी समाज का हर जिले एवं प्रखंड स्तर पर गठन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निराशा मन में कभी नहीं आना चाहिए, किसी भी कार्य के लिए आत्म शक्ति का होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि प्रेमलता अग्रवाल  को जो सम्मान आज दिया गया है वह उनकी आत्मशक्ति के कारण मिला है। इसलिए हम जिस क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं उस में अपने आत्मविश्वास को मजबूत कर काम करने की आवश्यकता है जिससे कि यह राज्य एवं देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जाए। यह लोकतंत्र है जिसमें संख्याा दिखाना जरूरी है इसलिए आप शक्तिशाली बने हम ऐसे हर  संगठन और समाज के साथ हैं जो राष्ट्र के निर्माण के लिए काम करते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज के इतिहास से ज्ञात होता है कि इस समाज में  पढ़ेगे तो जानेंगे कि इस समाज ने लम्बे समय सेे राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम किया है । राष्ट्रपिता के साथ स्वतंत्रता की आजादी के समय बिरला परिवार सरीखे मारवाड़ी समाज के लोग सदैव साथ रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में भी मारवाड़ी समाज का हाथ रहा है। यह समाज देश एवं राज्य को आर्थिक रुप से सम्पन्न बनाने में मदद कर रहा है। इसलिए आप देश एवं राज्य की आन-बान शान हैं। उन्होंने कहा कि हम जिस समाज से धन अर्जित करते हैं उस धन को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के बाद जो धन शेष रहता है उसे समाज की भलाई में खर्च करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि बेटा और बेटी में फर्क नहीं करना चाहिए। ईश्वर द्वारा प्रदत शक्ति को सुचारु रुप से चलने दे उसे बर्बाद ना होने दें समय के साथ सोच बदलना जरुरी है, जो समाज नहीं बदलता है उसका विकास अवरुद्ध हो जाता है। इसलिए बदलाव होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब हम 2022 में स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे तो उस समय स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन एवं आवाज से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे ऐसा भारत का निर्माण हमें करना है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More