जमशेदपुर-राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं पहले से ही कार्यान्वित हैं
जमशेदपुर0.
पोटका प्रखंड के हरिणा ग्राम में आज आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, केंद्र सरकार के द्वारा नामित पर्यवेक्षक श्री सिद्धेश्वर चक्रवर्ती, NEP की निदेशक श्रीमती रंजना मिश्रा, सिविल सर्जन, तथा नेशनल लेवल मॉनिटरिंग के लिए नई दिल्ली से के.के महापात्रा तथा श्री प्रधान भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई. गर्भवती महिलाओं को आयरन तथा फोलिक एसिड की टैबलेट वितरित की गई तथा कैंप लगाकर लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया. जिला प्रशासन द्वारा हरिणा ग्राम में ही आधार कार्ड बनाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन स्थापित कर दिए गए हैं जिससे कि जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है वह इस दौरान इस सुविधा से लाभान्वित हो सके.
सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने हरिणा ग्राम में चल रहे गड्ढा खोदो अभियान में भी सहभागिता की. इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं पहले से ही कार्यान्वित हैं. आयुष्मान भारत योजना सरकार की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है. सरकार की पहले से चली आ रही अनेकानेक योजनाओं की कड़ी में लोगो को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की दिशा में इसकी उत्कृष्ट भूमिका रहेगी.
पोटका प्रखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ए एन एम एवं सहिया को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया.
ज्ञात हो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उपचार करवाने में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना का सूत्रपात केंद्र सरकार द्वारा किया गया है. इस योजना के तहत ₹5,00,000/- तक का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा. सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के अनुसार आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों का ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा कराया जाएगा. जिन लोगों का ₹500000 का हेल्थ बीमा किया जाएगा वह अपना इलाज पैनल्ड अथवा अनपैनल्ड अस्पताल अथवा देशभर में सामान्य अस्पताल में कहीं भी नि:शुल्क करवा सकेंगे.
Comments are closed.