जमशेदपुर- राज्य में कानुन व्यवस्था पूरी तरह फैल- के० एन० त्रिपाठी

42
AD POST
AD POST
जमशेदपुर ।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में धरना एवं क्रमिक अनशन का कार्यक्रम विगत चार माह में 164 नवजात बच्चो का मृत्यु MGM अस्पताल में चिकित्सा के अभाव एवं सरकार के अनदेखी के कारण हो गया, विषय को ले कर साकची गोलचक्कर पर जिला अध्यक्ष बिजय खां के अध्यक्षता में आंदोलन का शुभारंभ सुबह ११ बजे से प्रारंभ हुई । कार्यक्रम का संचालन सन्नी सिंह सिंकू अध्यक्ष प० सिंहभूम ने किया, आंदोलन के नेतृत्वकर्ता डॉ अजय कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद ने अस्पताल में मृत हुए बच्चों को हर हाल में न्याय दिलाने की बात कही ।
कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री के० एन० त्रिपाठी ने अपने भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यो का विरोध उनके दल के ही मंत्री व विधायक कर रहे है, उनके ही शहर में बच्चों की मौत एम जी एम अस्पताल में हो रही हैं, इसी जिले में विधि व्यवस्था हाल ये है कि आठ निर्दोष लोगो की हत्या हो गईं, जब मैं और सुखदेव भगत जी ने दौरा करने के बाद रांची में उठाई तो मेरा जॉच कमिश्नर से करवाने लगे मेरे विधायक निधि से दिया गया एक संस्था को ट्रैक्टर वापस ले लिया । एैसे मुख्यमंत्री से राज्य नहीं चल सकता है। पूरे झारखंड में अधिकांश मरीजो को बरामदे में रख कर इलाज किया जा रहा है, इस मुख्यमंत्री के शासन में बच्चे का जन्म सड़क पर हो रही हैं , अब जनता जागे नहीं तो हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जएगा।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस के रूप में साकची गोलचक्कर से एम जी एम अस्पताल तक पद यात्रा कर नारेबाजी किया ।

सभा मे दुलाल भुइयॉ , पी एन झा, आनंद बिहारी दुबे, बबलू झा, रामासरय प्रसाद, देबु चटर्जी , ब्रजेन्दर तिवारी, अजय सिंह, संजय सिंह आजाद , अपर्णा गुहा , बेबी सिंह, परितोष सिंह , अवधेश सिंह, खगेन चन्द महतो, अमरजित मिश्रा , राम दरश चौधरी, शफी अहमद खान , संजीव रंजन , उषा यादव ,नौसाद, अफताब खान, मनोज सरदार, जितेन्द्र सिंह, ज्योतिष यादव, सनातन भकत, प्रमोद तिवारी, भगवान शर्मा, विजय यादव, राहुल आदित्य, गंभीर सिंह, समरेन्द्र तिवारी, प्रिंस सिंह, बी एन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं धरना मे मौजूद रहे।

धरना एवं क्रमिक अनसन कार्यक्रम में तीनो जिला से आये कांग्रेसजनों को धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया ।

तीसरे दिन के कार्यक्रम  की जानकारी प्रेषित हैं कि ३० अगस्त बुधवार को कार्यक्रम का संचालन देबु चटर्जी अध्यक्ष सराइकेला खरसॉवा करेंगे । मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कान्त सहाय, गीताश्री उरॉव पूर्व मंत्री, अरुण उरॉव राष्ट्रीय सचिव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । १२ बजे अपने नेताओं के साथ जुलूस निकलेगी जो उपायुक्त कार्यालय होते हुए वापस साकची गोलचक्कर पहुँचेगी । सभी कांग्रेसजन सुबह १० बजे तक धरना स्थल पर पहुँचे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More