सुब जूनियर वर्ग में खूंटी का दबदवा काता
जमशेदपुर।
स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड द्वारा जेआरडी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित झारखण्ड राज्य सुब-जूनियर, कैडेट, जूनियर तथा अंडर -२१ वर्ष कराटे चैंपियनशिप का आज सुभारम्भ हो गया. चैंपियनशिप में पश्चिम सिंहभूम की मेजवान टीम के अलावा १३ अलग – अलग जिला कराटे संघों के तरफ से ४०० खिलाडी भाग ले रहे हैं. इस चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन सहर के सिटी एस.पी. प्रशांत आनंद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जबकि इस अवसर पर टाटा के स्पोर्ट्स प्रमुख मुकुल चौधरी तथा विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष सह समाज सेवी अरुण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. मौके पर खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रशांत आनंद ने बताया की कराटे एक अनुशाषित खेल है और विभिन्न जिलों से आये खिलाडियों की संख्या इस बात का प्रमाण है कि राज्य में यह खेल काफी लोकप्रिय है. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के महासचिव के. के. सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए राज्य कराटे संघ कि गतिविधियों पर प्रकाश डाला. मौके पर उपस्थित संघ के अध्यक्ष सह आयोजन सचिव जी. एन. खान द्वारा बरी -बरी से सभी अतिथियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. चैंपियनशिप के पहले दिन संपन्न हुई सब – जूनियर काता की स्पर्धाओं के पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:
९ वर्ष बालक वर्ग काता:
हिमांशु विवेक तिरु( खूंटी) स्वर्ण, यमन मुंडा (खूंटी) रजत, कनव साबू (रांची) तथा राजहंस सिंह (रांची) काश्य पदक.
१० वर्ष बालक वर्ग काता :
ओम प्रकाश राम (खूंटी ) स्वर्ण , आर्यन टोप्ने (खूंटी) रजत, जोगेश कुमार तथा सुमित भेंगरा (खूंटी) काश्य पदक.
१० वर्ष बालिका वर्ग काता :
अवनि वर्धन (रामगढ़) स्वर्ण, मनस्वी कुमारी (खूंटी) रजत, तृषा आचार्या (सराईकेला) काश्य पदक
११ वर्ष बालक वर्ग काता :
निखिल कुमार सिंह (खूंटी) स्वर्ण, सृजन कश्यप (खूंटी) रजत, विपुल मेहता (सराईकेला) तथा निशांत होरो (खूंटी) काश्य पदक.
११ वर्ष बालिका वर्ग काता:
शालिनी लुगुन (खूंटी), स्वर्ण, दिव्या कुजूर (खूंटी) रजत , गीता कुमारी (खूंटी) तथा ईशा गुरिय (खूंटी) काश्य पदक.
१२ वर्ष बलाक वर्ग काता :
अनमोल साहू (लोहरदगा) स्वर्ण, अमन पूर्ति (खूंटी) रजत, रोहित सिन्हा (खूंटी) तथा अंकित धन (खूंटी) काश्य पदक.
१२ वर्ष बालिका वर्ग काता :
रिशिता सिन्हा (रामगढ़) स्वर्ण, अमलीन बरला (खूंटी)रजत, सिमरन भेंगरा (खूंटी ) तथा स्वेता कुमारी (रामगढ़ ) काश्य पदक.
१३ वर्ष बालक वर्ग काता :
चंद्र प्रकाश (रामगढ़) स्वर्ण, सुनील कुमार (रामगढ) रजत, पियूष राज कुमार (जमशेदपुर) तथा रोहित कुमार पुराण (खूंटी ) काश्य पदक.
१३ वर्ष बालिका वर्ग काता :
अंजलि कुमारी (खूंटी) स्वर्ण , अनिशा हेरेनि (खूंटी) रजत, मरियम टोप्पो (खूंटी) तथा ज्योति कुमारी (खूंटी ) काश्य पदक.
१४ वर्ष बालक वर्ग काता :
आमहुएल पूर्ति (खूंटी)स्वर्ण, लक्षमण मुंडा (खूंटी) रजत, जितेश मुंडा (खूंटी) तथा किशोर मांझी (बोकारो) काश्य पदक.
१४ वर्ष बालिका वर्ग काता :
अलोका जोजो (खूंटी) स्वर्ण, हरित केरकेट्टा (खूंटी) रजत, सबनम तिरु (खूंटी) तथा मिताशी मुखी (खूंटी) काश्य पदक.
प्रतियोगिता के तकनिकी सञ्चालन में सेंसेई हेजाज़ अस्दक, सेंसेई नरेंद्र सिन्हा , सेंसेई अनुपम महत्ता, सेंसेई धनञ्जय श्रीवास्तव, सेंसेई मनोज शर्मा, सेंसेई शशि पांडेय, सेंसेई विजय कुमार, सेंसेई श्रवण सेंसेई गणेश कालिंदी, सेंसेई सुमित कुमार के अलावा करते एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के कई अधिकृत निर्णायकों की सराहनीय भूमिका रही.
Comments are closed.