जमशेदपुर। 24 फरवरी
सरकार के द्वारा शराब बेचने के मामला अब राजनिती रूप लेने लगा है इस मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सह बहरागोडा के विधायक कुणाल षाड़गी ने इस मामले को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा अगर सरकार को राजस्व बढ़ाना है तो हर जगह जुआ घर या कैसीनो खोलें ताकि राज्य की राजस्व ज्यादा आने लगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा कह रहे हैं कि राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार ने शराब खुद बेचने का फैसला लिया है तो यह बिल्कुल गलत है एक तरफ राज के लोग शराबबंदी करने की मांग कर रहे हैं। वही दुसरी तरफ राज्य के मुखिया रघुवर दास के द्वारा यह फैसला की राजस्व बढाने के लिए राज्य सरकार खुद सरकार शराब बेचेगी । सरकार का यह समझ से पड़े हैं। इस प्रकार का फैसला लग रहा कि सामाजिक विद्धेश फैलाने केलिया गया। उन्होंने कहा रघुवर दास के इस फैसले पर जे एम एम नजर रखी हुई है यदि जरूरत पड़ी तो हम इस मामले को लेकर आंदोलन करेंगे। उन्होने कहा कि सरकार राजस्व बढाना चाहती है तो पर्यटन के क्षेत्र मे ध्यान दे।क्योकि उस पर आपार संभावनाए है।
Comments are closed.