दो दिनो के राहत के बाद शहर और इसके आस पास ईलाके मे सुबह जमकर बारिश हुई। वही बारिश होने के कारण कई घऱो में एकबार फिर बारिश का पानी घुसने की सुचना मिली है। हालाकि दो दिनो मे राहत के दौरान शनिवार को कड़ा धुप निकालने के कारण यहां को लोगो गर्मी से काफी परेशान ऱहे। लेकिन आज हुई बारिश ने लोगो को राहत दिलाई।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने पहले ही आगह कर दिया था कि राज्य के कुछ ईलाके जमकर बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि शहर और इसके आसापस ईलाके मे लगातार बारिश हो रहे पानी के कारण खरखाई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ गया था। नीचले ईलाके रहने वाले लोगो को आफत आ गई थी। लोगो ने प्रशासन के द्वारा बनाए गए ऱाहत शिवीर मे शरण लिए थे। वही जिला प्रशासन ने शहर के सरकारी और निजी स्कूल को दो दिन बंद करने के भी आदेश दिए थे।
Comments are closed.