जमशेदपुर।
बुधवार को बंसी बोस म्यूजिक फाउंडेशन एवं बंगाल क्लब के तत्वाधान में साक्ची स्थित बंगाल क्लब के सभागार में दिनांक 9 सितम्बर को आयोजित होने वाले “रविन्द्र संगीत संध्या” के सफल आयोजन हेतु बंसीबोस म्यूजिक फाउंडेशन के महासचिव के अध्यक्षता में समन्वय समिति की एक विशेष बैठक हुई , जिसमे अबतक की तय्यारियों की समीक्षा की गयी I
देश की प्रथम महिला संगठन “भारत स्त्री महामंडल” की संस्थापक सदस्या सरला देवी चौधरानी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर शहर की शास्त्रीय संगीत को समर्पित संस्था बंसी बोस म्यूजिक फाउंडेशन एवं शहर की पुरातन सामाजिक संस्था बंगाल क्लब के तत्वाधान में दिनांक 9 सितम्बर को संध्या 6.00 बजे से साक्ची स्थित बंगाल क्लब के सभागार में रविन्द्र संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा I इस संगीत अनुष्ठान में कोलकाता के सुप्रसिद्ध रविन्द्र संगीत कलाकार श्री अमितेश सरकार एवं सुश्री पृथा चट्टोपाध्याय अपना गायन पेश करेंगी एवं वाद्ययंत्रों में श्री रामगोपाल पईन एवं श्री प्रवीर कुमार दास संगत देंगे साथ ही चंद्रकला अकादमी,जमशेदपुर के कलाकारों के द्वारा संगीत एवं नृत्य पेश किया जायेगा I
बैठक में गौतम बोस , सुभाष बोस , दिनेश चन्द्र महतो , रघुनाथ महतो , अनिमेष चटर्जी , बिप्लब बोस , राजा चौधरी , अशीम कुमार डे , भास्कर दासगुप्ता , मधुमिता दास गुप्ता , अमृता मल्लिक उपस्थित थी I
Comments are closed.