जमशेदपुर : ऑल इंडिया होप लाइन और के के एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को सद्भावना रन के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सद्भावना रन का शुभारंभ 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजे साकची गोलचक्कर से होगा जो स्ट्रेट माइल रोड, जुबिली पार्क होते हुए सर दोराबजी टाटा पार्क के पास सुबह 8.30 बजे समाप्त होगा. बापू के जीवन से प्रेरणा लेकर शांति, एकता और भाईचारे के मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के निमित्त सद्भावना रन का आयोजन किया जा रहा है. इस दौड़ की अगुवाई स्टील साइक्लोस की टीम करेगी. सहयोगी के रूप में सीआईआई यंग इंडियंस और रेड क्रॉस सोसायटी अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए करीब 250 स्वयंसेवकों की टीम लगातार जन संपर्क कर रही है और दौड़ के दिशा निर्देशन के लिए गाइड भी तय कर दिये गए हैं. इस बार अब तक करीब 12,000 लोगों का निबंधन सद्भावना रन के लिए कराया जा चुका है और संख्या अभी भी बढ़ रही है.आयोजन समिति का मानना है कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और सौहाद्र्र बढ़ता है जिसकी शहर को बहुत जरूरत है. इस कार्यक्रम में शहर के कई स्कूल, कॉलेज, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन, खेल-कूद से जुड़ी संस्थाएं शिरकत कर रही हैं. मैराथन में शिरकत करनेवालों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म लगभग सभी स्कूलों व कॉलेजों सहित ऑल इंडिया होपलाइन वेलफेयर चैरिटेबल यूथ सोसायटी (मो. 8092279334) के के आवास प्राइवेट लिमिटेड 27, कालीमाटी रोड, साकची, आदित्या इन्स्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेन रोड, आकाशवाणी के पास (आदित्यपुर) समेत कई अन्य स्थानों पर उपलब्ध हैं.
Comments are closed.