जमशेदपुर-रघुवर सरकार के विकासोन्मुख प्रयासों ने बिगाड़ा ‘झामुमो’ का संतुलन : अंकित

99

छठ महापर्व का विरोध करने वाली पार्टी के नेता करा रहें चुम्बनप्रतियोगिता : अंकित

 जमशेदपुर।
पिछले दिनों झामुमो विधायक चंपाई सोरेन के गाँव झिलिंग्गोड़ा में महापर्व छठ के व्रतियों का रास्ता रोकने के बाद अब झामुमो विधायक साइमन मरांडी द्वारा पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में सरेआम चुम्बन प्रतियोगिताआयोजित कराई गयी। ताज़ा मामले में झामुमो पर पलटवार भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद ने कहा कि सूबे में रघुवर सरकार के विकासोन्मुख योजनाओं से झामुमो समेत अन्य विपक्षी नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं। कहा कि जनहित में हो रहे कार्यों से झामुमो नेताओं की सियासी ज़मीन खिसकने लगी है। ऐसे में अनर्गल बयान देने और अमर्यादित आयोजन कराने को झामुमो नेता आतुर हैं। कहा कि कुछ दिन पूर्व झामुमो विधायक चंपाई सोरेन ने झिलिंग्गोड़ा के ग्रामीणों को उकसाकर छठ पर्व पर बिहारी सामुदाय को निशाने पर लिया था । इसके बाद लोकतंत्र की मंदिर मानी गयी सदन में विधायकों के लिए शराब की दुकान खोलने की माँग जेएमएम के ही विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया। वहीं अब उसी पार्टी के विधायक द्वारा सरेआम चुम्बन प्रतियोगिता कराकर गौरवशाली आदावासी संस्कृति पर हमला किया गया है। भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने झामुमो पर आदिवासी संस्कृति को खोखली करने का आरोप लगाया। डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन को जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More