ठेकेदार पर जबरन कोर्ट पेपर पर हस्ताक्षर कराने का आरोप
संवाददाता,जमशेदपुर,26 फरवरी
यूसीआईएल तुरामडीह माइंस ;सुंदरनगरद्ध के ठेकेदार शांति इंटरप्राईजेज द्वारा अपने अध्नि कार्यरत ठेका कर्मचारियों से उन्हें उनके हक से वंचित करने के लिए उड़ीसा के कोर्ट पेपर पर झारखंड में शपथ पत्रा तैयार कर जबरन हस्ताक्षर करवाये जा रहे हैं और जो कर्मचारी हस्ताक्षर करने से इंकार कर रहा है उसे नौकरी से निकालने की ध्मकी दी जा रही है। शपथ पत्रा में हस्ताक्षर नहीं करने के कारण जयप्रकाश शर्मा नामक एक मजदूर को काम से निकाल दिया गया है। हस्ताक्षर कराये जा रहे शपथ पत्रा में यह लिखा है कि कार्य के दौरान कोई भी दुर्घटना होने पर न तो ठेकेदार के उपर और न ही यूसीआईएल प्रबंध्न के उपर किसी प्रकार की मुआवजा या नौकरी की मांग करने का अध्किार नहीं होगा। इस संबंध् में मजदूरों के समर्थन में जिला परिषद सदस्य करूणामय मंडल और कांग्रेस नेत्राी दुखनीमाई सरदार द्वारा संयुक्त रूप से उपायुक्त को पांच सूत्राी मांगों का एक ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी ठेकेदार के खिलापफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। गुरूवार को उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन एवं मजदूरों द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार पिछले आठ वर्ष से 80 मजदूर इस ठेकेदार के पास काम कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति के कारण उनका भविष्य खतरे में है। मजदूरी कर ही वे अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
