100 बच्चो ने भाग लिया

जमशेदपुर।
जादूगोड़ा के यूसिल स्थित सामुदायिक भवन मे शनिवार को को तीन दिवशीय निशुल्क डांस कार्यशाला का उदघाटन यूसिल के जीएम पर्सनल सीएच शर्मा , सामुदायिक केंद्र के अध्यक्ष जीसी नायक , सचिव गोपाल पात्रो , एचके शर्मा ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर सीएच शर्मा ने कहा की डांस करने से शारीरिक रूप से काफी व्यायाम होता है जिससे शरीर भी स्वस्थ रहता है एवं इस कार्यशाला से ग्रामीण प्रतिभागियो को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।
वहीं सामुदायिक केंद्र के अध्यक्ष जीसी नायक ने कहा की डांस कार्यशाला का आयोजन का मुख्य उदेश्य डांस के क्षेत्र मे गाँव मे छुपे हुए प्रतिभा को मंच मे लाना है एवं इसे व्यावसायिक रूप भी देना है ।
इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक के रूप मे डांस इंडिया डांस के तकदीर के टोपी पाने वाले जय पात्रो एवं एफ़जी वारीयर्स ग्रूप के हिप्पो मे 12वां स्थान पाने वाले उनके बड़े भाई शिव पात्रो द्वारा दिया जा रहा है इस कार्यशाला का आयोजन 1 अगस्त से 3 अगस्त तक सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा ।
एवं इस कार्यशाला मे लगभग 100 बच्चो ने भाग लिया है जिनहे सीनियर एवं जूनियर दो ग्रूप मे बाँट कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है , एवं इसमे जादूगोड़ा के छात्रो के अलावे राखा कॉपर , मुसाबानी से भी डांस सीखने वालो ने भाग लिया एवं उपस्थित सदस्यो मे चंद्रभूषण सिंह , मनमथ गोप , इम्तियाज़ अहमद , अभिमन्यु पात्रो आदि शामिल थे ।