जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित कम्न्युनिटी सेंटर में एक युवक को अज्ञात लोगो ने चाकु से मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस के मोबाईल वैन ने उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान शास्त्रीनगर के लाईन नबंर एक के रहने वाले अभिषेक प्रसाद के रुप मे की गई है।हालाकि चाकु से किसने हमाला किया है इसकी जानकारी नही हो पाई है।
इस संबंध में घायल युवक की मां मीना देवी ने बताया कि रात के ग्यारह बजे घर पर आया । खाना खा कर कहां कि मै जा रहा पार्टी का आर्डर है। उसके बाद अभी जानकारी हुई कि उसका बेटा को किसी ने चाकु मार दिया है।
वही इस सर्दभ में कदमा थाना के ए एस आई ने कहा कि बीके सिंह ने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान सुचना मिली कि शास्त्रीनगर स्थित कम्न्युनिटी सेंटर के किसी युवक को गर्दन में चाकु मार कर घायल कर दिया है। उस सुचना पर पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि खुन से लथपथ एक युवक वहां पडा है। उसे उठाकर एम जी एम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है।
इस संबंध में घायल युवक की मां मीना देवी ने बताया कि रात के ग्यारह बजे घर पर आया । खाना खा कर कहां कि मै जा रहा पार्टी का आर्डर है। उसके बाद अभी जानकारी हुई कि उसका बेटा को किसी ने चाकु मार दिया है।
Comments are closed.