मौके से तीन लाख नगद भी जब्त
जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना अन्तर्गत मानगो बस स्टैण्ड मे स्थित याराना रेस्टुरेंट मे प्रशिक्षु डी एस पी धीरेन्द्र बंका और संदीप के नेतृत्व में की गई छापामारी मे 10 लोग जुआ खेलते पुलिस ने पकङा है ।पुलिस ने मौके ए वारदात से 3 लाख रुपया नगद भी बरामद किया हैं।
इस संर्दभ सी टी डी एस पी अनीमेश नथानी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि मानगो बस स्टैण्ड स्थित याराना होटल ने गैर कानुनी कार्य होते है ।उसी आधार पर प्रशिक्षु डी एस पी धीरेन्द्र बंका और संदीप के नेत़ृत्व में होटल मे छापामारी की गई तो वहां पर जूआ खेलते 10 लोगो के पकङा गया ।सभी लोगो के पास से तास की पत्ती हाथ मे मौजुद थे।मौके ए वारदात से 3 लाख रुपया बरामद किया गया।उन्होने कहा कि फिलहाल होटल के संचालक वहां मौजुद नही थे ।पुलिस के द्वारा उनकी भी तलाश की जा रही है।

