मौसम हुआ खराब,मंत्री का हेली काप्टर हुआ राची हुआ वापस
जमशेदपुर।आंधी, बारिश और ख़राब मौसम के कारण शुक्रवार शाम जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय का हेलिकॉप्टर जमशेदपुर में नहीं उतर सका. श्री राय लातेहार ज़िला 20 सूत्री कमिटी तथा खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक मे भीग लेने के लिये गये थे. वे लातेहार ज़िला के प्रभारी मंत्री भी हैं उन्हें कई कार्यक्रमों मे भाग लेने के लिये शाम तक जमशेदपुर पहुंचना था. श्री राय को लातेहार से जमशेदपुर लाने के लिये झारखंड सरकार का हेलीकाप्टर गया था. लातेहार से उड़ान भरने के बाद जमशेदपुर के रास्ते में बुंडू और तमाड़ के बीच हेलीकॉप्टर बादलों मे फँस गया. पायलट ने घुमा फिराकर हेलिकाप्टर को जमशेदपुर ले जाने की काफी कोशिश की आखिरकार आगे जाने से इंकार कर दिया क्योंकि आगे जमशेदपुर और आसपास का मौसम और भी ख़राब था. अंतत: हेलीकाप्टर रांची हवाई अड्डे पर उतरा. चूंकि श्री राय की गाड़ी और सुरक्षाकर्मी को लातेहार से सड़क मार्ग से रांची में काफी समय लग गया. इसलिए सड़क मार्ग से भी जमशेदपुर पहुंचना उनके लिये संभव नहीं हो सका. अब मंत्री शनिवार सुबह जमंशेदपुर पहुंचेंगे.
Comments are closed.