जमशेदपुर।
शहर में मोमेंटम झारखण्ड के तहत शिल्यान्यास कार्यक्रम होने जा रहा है । पूरा जमशेदपुर शहर शिल्यान्यास के पोस्टरों से पटा पड़ा है ।शुक्रवार को . उपायुक्त अमीत कुमार, डीडी सूरज कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सीटी एसपी प्रशांत आनद समेत कइ अधिकारी कार्यक्रम का जायजा लेने पहुँचे. वहीं शहर मे हो रहें तीन दिनो की बारिश से पूरें मैदान मे पानी भरा हुआ है. जिसको देखते हुए मैदान में जर्मन हैंगर पंडाल के साथ मैदान मे लकड़ी का फर्श बानाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो सके. उसको लेकर शहर मे बिष्टुपुर आने वाली सड़को को कइ डिवाइडर मे बाटा जाएगा. जिससे लोगो को परेशानी ना हो सके. वही उपायुक्त अमीत कुमार ने बताया कि 19 अगस्त को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रुप मे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कइ गणमान्य लोग मौजूद रहेंगें । इस सर्दभ मे जिले के उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि गोपाल मैदान मे बने पंडाल मे करीब 2500 लोगो की बैठना की व्यवस्था की गई है। पंडाल को वातानुकूलित बनाया गया है। उन्होने कहा कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री ऱघुवर दास इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी होगे। इसके झारखंड सरकार के मंत्री रामचन्द्र चंन्द्रवंशी और अमर बाउरी भी कार्यक्रम मे मौजुद रहेगे। उन्होने कहा कि 70कंपनियो का शिलापट का अनावरण किया जाएगा। और दो नई कंपनी की एम ओ यु होगा। उन्होने कहा कि पुरे कार्यक्रम मे 60 मजीस्ट्रेड लगाये गए है और सुरक्षा की दृष्टिकोण से 600जवान अलग अलग जगह पर तैनात रहेगें।
Comments are closed.