जमशेदपुर।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 8 मार्च से प्रारंभ होने वाली है. परीक्षा की तैयारियों के संबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूमगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारीगण और जिले के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक गण उपस्थित थे. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा बेहतर तरीके से हो इस संबंध में चर्चा बैठक में की गई.
जिले में मैट्रिक परीक्षा के 77 सब सेंटर होगे जिसमें कुल 23,704 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु जिले में 26 सेंटर होंगे जहां 21,230 विद्यार्थी परीक्षा देने आएंगे. मैट्रिक की परीक्षा 8 तारीख से प्रारंभ होगी जो कि 28 तारीख तक चलेगी वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 8 से 27 मार्च तक चलेगी. दोनों परीक्षा वरीय पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पदाधिकारियों की गहन निगरानी में संपन्न होगी.विधि व्यवस्था संबंधी निर्देश एडीएम, विधि व्यवस्था को उपायुक्त ने दिए.
परीक्षा के दौरान सेंटर में यदि कोई भी दिक्कत या असंगत गतिविधि संज्ञान में आती है तो इसके लिए सेंट्रल सुपरिटेंडेंट जिम्मेदार होंगे. परीक्षा के दौरान शिक्षकों की कमी होने पर सुपरिंटेंडेंट से संपर्क किया जाए जिससे कि किसी प्रकार की परेशानी ना आए. परीक्षा अवधि में शिक्षकगण निर्धारित किए गए परीक्षा कक्ष में ही उपस्थित रहेंगे .परीक्षा कक्ष लॉटरी के माध्यम से शिक्षकों को आवंटित किए जाएंगे. कोई भी शिक्षक लगातार एक ही परीक्षा कक्ष में उपस्थित नहीं रहेंगे, इसमें लगातार परिवर्तन किया जाएगा.
उपायुक्त अमित कुमार ने सभी शिक्षकों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए कि कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल साथ लेकर नहीं आए. मोबाइल फोन को रखने की अलग से व्यवस्था भी नहीं की जाए और किसी तरह की मोबाइल पावती विद्यार्थियों को नहीं दी जाए यह सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने दिया. मोबाइल फोन की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की नहीं होगी. और साथ ही साथ टीचर को भी मोबाइल क्लास रूम में नहीं रखने का निर्देश भी उपायुक्त ने देते हुए उन्हें अपने मोबाइल बंद करके ऑफिस में ही रखने को कहा.
उपायुक्त अमित कुमार ने पहले ही स्कूलों में बिजली और बैठने के लिए बच्चों की बैंच की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करा दी है, ताकि किसी तरह की दिक्कत ना हो और सभी परीक्षा केंद्रों में पानी की भी व्यवस्था ठीक तरह से करने का आदेश बैठक में दिया गया. उपायुक्त ने सभी स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए शौचालय की व्यवस्था को बेहतर रखने का निर्देश दिया.
परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले बच्चों की अच्छी प्रकार से जांच करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के उपकरणों अथवा अवांछित सामग्री का प्रवेश पूर्णत: निषिद्ध रहेगा. यदि किसी तरह की कोई शिकायत कहीं से आई तो इसके लिए उस स्कूल के सुपरिंटेंडेंट जिम्मेवार होंगे. परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र की रिसीविंग दो बार जांच करके दी जाएगी. परीक्षा हेतु जिला कंट्रोल रूम बनाया जाएगा ताकि सभी प्रकार की गतिविधि पर पूरी नजर रखी जा सके.
इस परीक्षा के दौरान कोई भी इमरजेंसी हो तो इस नंबर पर कॉल करें–0657 243 1030. यह नंबर इमरजेंसी के लिए है. स्कूल में यदि कोई इमरजेंसी हो जैसे आग लगना अथवा किसी की तबीयत खराब हो जाना इत्यादि तो इस नंबर पर कॉल किया जा सकता है. मीडिया के लिए भी उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कोई भी मीडिया अथवा प्रेस के प्रतिनिधि को स्कॉट के द्वारा अंदर ले जाया जाएगा. पुलिस विभाग को सख्त आदेश दिया गया है कि परीक्षा केंद्र के सौ मीटर दायरे में अनावश्यक खड़े रहने पर रोक लगाई जाए और किसी प्रकार का संदेह होने पर उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
Comments are closed.