जमशेदपुर-मोदी सरकार के चार साल पूर्ण होने पर कई कार्यक्रम तय, मोर्चाओं को सौंपी गयी ज़िम्मेदारी

99
AD POST

भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुए जिला पदाधिकारी बैठक के लिए गए निर्णय
पश्चिम बंगाल में हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए घटना की तीव्र निंदा की गई

भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर कमिटी के जिला पदाधिकारियों एवं मण्डलाध्यक्षों की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बिष्टुपर स्थित तुलसी भवन में संपन्न उक्त बैठक का संचालन महामंत्री अनिल मोदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन चन्द्रशेखर गुप्ता द्वारा किया गया। बैठक में मुख्यरूप से केंद्र की मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश द्वारा तय कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तय किये गए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग मोर्चा जिलाध्यक्षों को चिन्हित कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी दी गयी तथा विभिन्न मण्डलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मण्डलाध्यक्षों को दिशानिर्देश दिए गए। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि मोदी सरकार के उल्लेखनीय योजनाओं और कार्यों को रेखांकित करते हुए पार्टी द्वारा कार्यक्रम की प्रारूप तय की गयी है। इस क्रम में पार्टी द्वारा ज़िले के प्रमुख एवं वरिष्ठ नागरिकों संग विमर्श बैठक, शिखर पुरुषों एवं शहीदों के प्रतिमाओं की साफ़-सफाई के अलावे अनुसूचित जाती के लोगों संग समरसता संपर्क, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की विधानसभा वार सम्मेलन, मोटरसाइकिल रैली के अलावे ग्राम वार्ड सभा सरीख़े कार्यक्रम लगातार दस दिनों तक आयोजित किये जाने हैं।

AD POST

इन्हें मिली आयोजन की जिम्मेदारी :

● प्रतिमाओं की सफ़ाई एवं स्वच्छता अभियान :- स्वच्छता प्रकल्प।
● 07 जून को वरिष्ठ नागरिकों, प्रमुख लोगों संग बैठक-विमर्श :- महानगर भाजपा कमिटी
● 08 जून को समरसता संपर्क :- अनूसूचित जाती मोर्चा।
● 10 जून मोटरसाइकिल रैली :- भाजपा युवा मोर्चा
● 11 जून ग्राम वार्ड सभा :- अनुसूचित जनजाति मोर्चा)
● बूथ क्षेत्र में जनसंपर्क (सभी मण्डलों में)
● लाभार्थियों का सम्मेलन विधानसभावार :- महिला मोर्चा

बैठक के समापन से पूर्व पश्चिम बंगाल में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों एवं हत्याओं के घटनाक्रम की तीव्र आलोचना करते हुए भर्त्सना की गयी। इस दौरान मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, भूपेंद्र सिंह,बारी मुर्मू,संदीप मिश्रा,सत्यप्रकाश सिंह,अनिल मोदी,चंद्रशेखर गुप्ता,राकेश कुमार सिंह,सुनील बारी,शिखराय चौधरी,पुष्पा तिर्की,विमलकांत झा,अरुण मिश्रा, बिमल जालान,अंकित आनंद, परेश मुखी,नीरू सिंह,मोचीराम बाउरी,काजू सांडिल्य,बिमल बैठा ,मंडल अध्यक्षो में सुरंजन राय,रमेश नाग,संतोष ठाकुर,श्रीराम प्रसाद,ध्रुव मिश्रा,दीपू सिंह,उमाशंकर सिंह,कृपासिंधु महतो,परेश दत्ता,मंटू चरण दत्ता,अभय चौबे,पंकज सिन्हा, संतोष भंज,संजीव भगत,प्रोबिर चटर्जी राणा,प्रकाश जोशी,गणेश विश्वकर्मा,बिमलेश उपाध्याय,प्रदीप सिंह,अवधेश कुमार साव, महेंद्र प्रसाद,सूरज सिंह,लालन यादव,शशि शेखर समेत अन्य मौजूद थें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

18:54