जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद गांव में यात्रियों से खचाखच भरी बस अजय नदी में गिरने और उत्तर प्रदेश के कासंगज में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की आत्मा की शांति हेतु भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सामाजिक संस्था ‘‘औसम इंडिया‘‘ द्धारा कैंडल मार्च निकाला गया। बुधवार की संध्या साकची शहीद चैक पर श्रद्धाॅजलि देने वालों में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष रोशन झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता यह मीडिया प्रभारी राकेश साहू, महासचिव विजय सिंह, झारखंड प्रभारी नीरज दुबे, अप्पू तिवारी, राजू गोप, सुरेन्द्र शर्मा, अजय शर्मा, शंभु बास्के, दीपक कुमार, सीताराम तिवारी, कमलेश साहू, लक्षमण यादव, संजीव, गौतम लाहिरी आदि शामिल थे।
Comments are closed.