जमशेदपुर ।10 जुलाई
आदिवासी मुंडा समाज की एक बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष शोभा सामंत की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन सीतारामडेरा में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सहमति से झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा गया कि, झारखण्ड राज्य में मुण्डारी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर प्रथमिक विद्यालयों में इस भाषा की शिक्षकों की नियुक्ति कर पॾाई की व्यवस्था की जाय । बैठक में सर्व सहमति से आदिवासी मुंडा समाज केन्द्रीय समिति की कार्यकारिणी समिति को भंग कर दिया गया।इसकी विधिवत् घोषणा शोभा सामंत ने किया, जबतक नई कार्यकारिणी समिति नहीं गठित होती है तब तक पुरानी टीम ही कार्य करती रहेगी । इसके लिए चुनाव संचालन समिति की घोषणा अगली बैठक में की जाएगी। समाज का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा। बैठक में समाज के अन्दर भाषा संस्कृति एवं पहचान को बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों को अपने अपने शाखाओं में परम्परागत आदिवासी समुदायों के त्योहारों को धुम-धाम से आयोजित करने की अपील की गई, बैठक का संचालन जगदीश मुंडा एवं नन्दलाल पातर ने संयुक्त रूप से किया एवं मुख्य रूप से शोभा सामंत, राम सिंह मुंडा,चन्द्रमोहन नाग संतोष साण्डिल, काली चरण जोड़ा, लक्ष्मण साण्डील, संजय मुंडा, मनोज मुंडा, देवराज मुंडा, द्रौपदी मुंडा, सुनीता नाग, आदि के अलावा विभिन्न शाखाओं से आये महिला, पुरुष सदस्यों ने भाग लिया ।
Comments are closed.