जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने गृह क्षेत्र जमशेदपुर देर शाम पहुँचे। इस दौरान सोनारी एयर पोर्ट मे उनका स्वागत उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और एस एस पी अमोल बी होमकर ने स्वागत किया ।इसके अलावा भाजपा के कार्यकर्ताओ ने एयर पोर्ट मौजुद थे।मुख्यमंत्री एयर पोर्ट से सीधे एग्रीको स्थित अपने आवास गए ।आवास के बाद भालुभासा स्थित शीतला मंदिर मे द्वार पुजा में शामील हुए.