संवाददाता,जमशेदपुर,15 मार्च


पोटका के विधायक मेनका सरदार को मंत्री नही बनाए जाने से नाराज कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा किया .साकची के रामगढिया समाज में भाजपा के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में मेनका सरदार के मंत्री पद नही मिलने से नाराज उनके समर्थको मे जमकर हंगामा किया , कार्यकर्ताओ की मांग थी कि मेनका सरदार को मंत्री बनाया जाए. इस दौरान मुख्यमंत्री वापस जाओ का भी नारा लगाया गया .हालाकि बाद वरीय नेताओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ तब जाकर कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई ।