जमशेदपुर।
लिट्टी पाड़ा मे भाजपा की कराड़ी हार के बाद रघुवर दास का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इस कारण वे उल जुलल बयान दे रहे है। ये बाते सरायकेला के विधायक सह जे एम एम के केन्द्रीय उपाध्यक्ष चंपाई सोरेने जमशेदपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि पाकुड़ मे एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गुरु जी के प्रति जो बयान दिया है उनकी मानसिकता को दर्शाता है उस बयान की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है । उन्होने कहा कि इस तरह का बयान देने से दोहरा चरित्र रघुवर दास का दिख गया है एक ओर कहते है कि मै गुरु जी का बेटा हुँ एक तरफ गुरु जी के प्रति ऐसा बयान देना। उन्होने भाजपा के आदिवासी मुलवासी नेता या एम एल ए से पुछा कि वे कब तक बाहरी लोगो को सी एम बना कर ढोते रहिएगा। इस राज्य की स्थापना आदिवासी और मुलवासी के लिए अलग किया गया है और उस राज्य में कितना दिन बाहरी लोगो को सी एम बनाकर ढोते रहेगें। उन्होने कहा कि कभी ऱघुवर दास पेट के कारण यहां कमाने आया था।कोई बोरा मे पैसा लेकर नही आया। उन्होने कहा कि झारखंड राज्य अलग बनने के बाद से ही 14 सालो से भाजपा ने राज्य को लुटा हैं। उन्होने कहा कि ऱघुवर दास झारखंड का विकास का नारा झुठा है उन्होने कहा कि सी एम कॉरपोरेट घरानो के लिए काम कर रहे है। उन्होने कि संथाल मे अडाणी का और कोल्हान में टाटा के लिए काम कर रहे है। उन्होने कि मुख्यमंत्री का विकास से कोई मतलब नही है । वह सिर्फ झारखंड के पुंजी पतियो को कैसे विकास हो सिर्फ यही सोचना एक काम है। उन्होने कहा कि ऱघुवर दास के बयान को पार्टी ने काफी गंभीरता से लिया है और जिला नही प्रखण्ड नही गांव गांव मे सी एम का विरोध होगा।
प्रखण्ड स्तर पुतला जलेगा- सी एम का-कुणाल
झारखंड मुक्ती मोर्चा के प्रवक्ता सह बहारागोड़ा के विधायक कुणाल षाडंगी कहा कि सी एम अपने बयान पर जब तक माफी नही मांगते तब तक उनका विरोध होता रहेगा। उसी के तहत पार्टी के कार्यकर्ता प्रखण्ड स्तर पर पुतला जलाकर विरोध करेगे।
जे एम एम की बैठक हुई
दुमका में एक कार्यक्रम मुख्यमंत्री ऱघुवर दास के द्वारा जे एम एम के सुप्रीमो शिबू सोरेन पर दिया गया बयान अब तुल पकडने लगा है। इस मामले को लेकर गुरुवार को निर्मल गेस्ट हाऊस में कोल्हान के जे एम एम कार्यकर्ताओ की बैठक संपन्न हुई। जिसमे पुरे कोल्हान मे जे एम एम इस मामले को लेकर पुरे कोल्हान मे होने वाले अंदोलन की रणनिती बनाई गई।
Comments are closed.