जमशेदपुर।

मिथिला सांस्कृतिक परिषद्ए जमशेदपुर द्वार विश्व प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज एवं इस लौहनगरी की गौरव अरुणा मिश्रा को वर्ल्ड पुलिस मीट ;वर्जिनियाद्ध में स्वर्ण पदक जीतने पर सम्मानित किया गयाण् सम्मान समारोह कि शुरुवात विद्यापति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गयाण् एवं इस के पश्चात शिवकुमार कुमार झा टिल्लू द्वारा जय जय भैरवीण्ण्ण्ण् गाया गयाण् इस अवसर पर मुख्या अतिथि के तौर पर झारखण्ड के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सह संस्कृति मंत्री आदरणीय श्री सरयु राय जी उपस्थित थेण् संस्था के कैलाश झा द्वारा अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं अध्यक्ष श्री लक्ष्मण झा द्वारा पाग आ शाल से उनका स्वागत किया गयाण् स्वागत भाषण संस्था सचिव श्री ललन चौधरी द्वारा दिया गयाण्कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ अशोक अविचल ने कियाण् तत्पश्चात मुक्केबाज स्वर्ण परी अरुणा जी को स्वर्ण पदक जीतने के लिए श्री सरयु राय जी ने पुष्प गुच्छ ए शाल देकर उनको सम्मानित किया तथा संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री लक्ष्मण झा द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गयाण् ज्ञात हो कि अरुणा मिश्रा ने अभी तक कुल 45 स्वर्ण पदक जीते है जिनमे से पुलिस ज्वाइन करने के बाद 22 स्वर्ण पदक शामिल हैण् अरुणा जी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि हम कुल 54 लोग इस प्रतियोगिता में शामिल हुए और 159 मैडल देश के लिए जीत कर लायेण् यह हम सब के लिए गर्व की बात हैए कई बार हमारी जीत पर अमेरिका वाले पूछते कि आखिर इंडिया वाले खाते क्या हैण् उन्होंने बताया कि जूनून बस यही की मेरे देश का राष्ट्रगान बजे विदेशो में हमारी जीत पर और आज इस अवसर पर अपने ही घर में सम्मानित होना वाकई गर्व कि बात हैण् मुख्या अतिथि श्री सरयु राय जी ने सर्वप्रथम अरुणा जी को बधाई दिया और कहा अभी इनका सफ़र और भी बाकी हैए ये तो बस एक पड़ाव हैण् इन्हें कई मक़ाम और भी पाने हैण् मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्ज़ा देने पर उन्होंने कहा कि दो महीने पहले कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर सहमती बनी मैं जल्द ही अगली बैठक में कार्य में प्रगति लाने का कार्य करूँगाण् अधक्षीय संबोधन में श्री लक्ष्मण झा ने कहा कि हमारे घर की इस बेटी पर पुरे समाज को गर्व हैण्जिन्होंने मिथिला का सम्मान बढाया हैण् कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद् ज्ञापन श्री गोपाल जी ने दियाण् इस अवसर पर संस्था के समस्त कार्यकारिणी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे साथ ही शहर के तमाम मैथिली संस्थाओ के प्रतिनिधी ने भी हिस्सा लियाण्