रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया ने दिया पीड़ित महिला संजू कुमारी को सहारा
संवाददाता
जमशेदपुरः साकची कालीमाटी रोड के हावड़ा ब्रिज के निकट भवानी शंकर मीनी बस से कंडक्टर द्वारा चलती बस धकेल दिये जाने के कारण घायल हुई विधवा संजु कुमारी ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सहयोग से शनिवार को सिटी एसपी को ज्ञापन दे कर मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी है. घटना 16 मई 2015 की है. घटना के संबंध में पीडित महिला ने बताया कि वह भवानी मीनी बस (जेएच 05 एवी 0779) में सवार हो कर छोटा गोविंदपुर से अपने कार्यालय कालीमाटी रोड जा रही थी. हावड़ा ब्रिज के समीप उक्त महिला ने बस चालक को गाड़ी धीमी करने को कहा, ताकि वह उतर सके, चालक ने गाड़ी धीमी की भी, लेकिन कंडक्टर बबन सिंह ने उसे पीछे से धक्का दे दिया, जिससे उसकी दो
ऊंगलियां बस के दरवाजे में फंस गयी और वह लड़खड़ा कर नीचे गयी. इतना ही नहीं गिरने के क्रम में करीब दस फीट घसिटाती रही, क्योंकि उसकी ऊंगली दरवाजे में फंसी हुई थी. किसी तरह से गाड़ी रुकुने के बाद आस-पास के लोगों द्वारा उसे टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी कमर में करीब 18 टांके लगाये गये. साथ ही दोनों ऊंगलियां नाकाम हो गयी. अस्पताल में इलाज के दौरान वहां मौजूद बिष्टुपुर थाना की पुलिस उमेश सिंह, जो इस घटना की छानबीन कर रहे हैं, उन पर महिला ने दुर्व्यहार का भी आरोपु लगाया है,. साथ ही गोलमुरी थाना में जो दोषियों के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी थी, उसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. उल्टे उसे शिकायत नहीं करने की धमकी दी जा रही है.
इस संबंध में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडियाकी प्रदेश महासचिव हेमा घोष ने बताया कि पीड़ित महिला पर ही उसका पूरा परिवार आश्रित है, जो अब कार्य करने में शारीरिक रूप से अक्षम हो गयी है. श्रीमती घोष ने डीएसपी से वार्ता के क्रम् में पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की बात कही, जिसे डीएसपी ने गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया तथा निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया.
Comments are closed.